-
Hema Malini Dharmendra Relationship: हेमा मालिनी ने साल 1980 में धर्मेंद्र से शादी रचाई थी। धर्मेंद्र (Dharmendra) पहले से शादीशुदा थे। हेमा मालिनी (Hema Malini) के पिता वीएस रामानुजम चक्रवर्ती नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी किसी शादीशुदा मर्द से शादी करे। हेमा ने पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की। हालांकि बाद में पिता भी बेटी के फैसले के साथ हो गए थे।
-
हेमा मालिनी ने हाल ही में एख इंटरव्यू में बताया कि धर्मेंद्र से शादी के बाद उन्हें किस बात का अफसोस है। दरअसल उनसे इंटरव्यू में पूछा गया था कि आप अपने जीवन में पीछे जाकर किस चीज को बदलना चाहेंगी?
-
हेमा मालिनी ने इस सवाल के जवाब में कहा था कि मुझे नहीं लगता मुझे कुछ बदलना है। सबकुछ सही रहा है अब तक।
-
हेमा ने आगे कहा – हालांकि शादी के बाद से ही वह धर्मेंद्र के साथ बहुत ज्यादा समय नहीं बिता सकीं। दरअसल धर्मेंद्र शादी के बाद भी अपनी पहली पत्नी और बच्चों के साथ भरपूर समय बिताया करते थे।
-
बकौल हेमा मालिनी एक अच्छा और लंबा समय धर्मेंद्र के साथ गुजर सकता था लेकिन वो नहीं हो पाया। इस बात का उन्हें अफसोस तो है लेकिन एक बात की संतुष्टि भी है कि आम पति-पत्नी की तरह दोनों के बीच ज्यादा लड़ाइयां नहीं हुईं।
-
हेमा मालिनी ने कहा कि शायद हम ज्यादा समय बिताते तो छोटी-छोटी बातों पर लड़ते भी। रूठने मनाने में ही ज्यादातर समय बीत जाता। इसलिए उन्हें धर्मेंद्र के साथ कम समय बिताने का अफसोस तो है लेकिन पछतावा नहीं है।
-
Photos: Social media
